गोंदिया: आज तो तेरा मर्डर ही करूंगा, जेल होगी तो भुगत लूंगा.. और कर दी बेरहमी से हत्या..

1,034 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। एक गुस्सैल आरोपी ने बीबी और माँ की जानकारी नही देने पर एक 67 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से मार मारकर हत्या कर दी।
ये घटना 2 सितंबर 2023 के रात 11 बजे के दौरान डुग्गीपार थाना क्षेत्र के गिरोला गाँव में घटित हुई। मृतक का नाम यशवंत माधो कापगते (67साल) बताया गया।
घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक यशवंत कापगते घटना वाली रात अपने घर के मुख्य दरवाजे के पास बाथरूम करने आया था। उसी दौरान आरोपी वहां आ धमका और मृतक से अपनी पत्नी और माँ के बारे में पूछने लगा। मृतक ने उसकी पत्नी और माँ यहाँ नही है कहकर दरवाजा नहीं खोला।
इस बात से गुस्साए आरोपी ने दरवाजे पर लात मारकर दरवाजा खोल दिया और आज तेरा मर्डर ही करूंगा, जेल होगी तो भुगत लूंगा ऐसा कहकर मृतक से गालीगलौज कर मारपीट की। इतना ही नही मृतक को घर से बाहर लाकर नाली में गिराया और उसकी छाती पर बैठकर एक हाथ से गला दबाया तथा दूसरे हाथ की कोहनी से छाती पर मार मारकर उसकी हत्या कर दी।
डुग्गीपार पुलिस ने 50 वर्षीय फिर्यादि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts