उत्तरकाशी के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी, तिरोडा में FIR दर्ज

90 Views रिपोर्टर। 20 जनवरी गोंदिया। जिले के तिरोडा थानांतर्गत आने वाले ग्राम चाँदोरी(खुर्द) निवासी एक व्यक्ति के बेटे को उत्तराखंड के उतरकाशी स्थित मंजीरादेवी मेडिकल कॉलेज रिसर्च सेंटर में एडमिशन दिलाने के नाम पर दो लोगो द्वारा छात्र के शैक्षणिक स्तर पर खिलवाड़ करने व धोखाधड़ी करने पर 19 जनवरी 2026 को मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के तहत ये घटना 23 अगस्त 2024 की है। फिर्यादि हरिचंद मोडकु वैद्य उम्र 50 वर्ष निवासी चाँदोरी(खुर्द) तहसील तिरोडा जिला गोंदिया के बेटे यश वैद्य को उत्तराखंड…

Read More