गोरेगांव: छात्रों की शिक्षा और सुविधाएँ हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, स्वयं खर्च से विद्यार्थियों के लिए प्रदान किये 10 सिलिंग फेन

52 Views युवाशक्ति स्पोर्ट्स क्लब का मेक ए विष उपक्रम: 10वें वर्धापन दिवस पर दिखाई सामाजिक प्रतिबद्धता.. प्रतिनिधि। 15 अगस्त गोरेगांव। नगर के युवाशक्ति स्पोर्ट्स क्लब अंतर्गत “मेक_ए_विश” कार्यक्रम की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर, छात्रों की शैक्षिक सुविधाओं में सुधार के लिए संगठन की सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत, श्री जे.टी.जेड.पी. हाई स्कूल, गोरेगांव में एक विशेष पहल लागू की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदेश थुलकर और प्रधानाचार्य सुनील हरिनखेड़े ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सीलिंग फैन लगाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के…

Read More