गोरेगांव: छात्रों की शिक्षा और सुविधाएँ हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, स्वयं खर्च से विद्यार्थियों के लिए प्रदान किये 10 सिलिंग फेन

65 Views

युवाशक्ति स्पोर्ट्स क्लब का मेक ए विष उपक्रम: 10वें वर्धापन दिवस पर दिखाई सामाजिक प्रतिबद्धता..

प्रतिनिधि। 15 अगस्त
गोरेगांव। नगर के युवाशक्ति स्पोर्ट्स क्लब अंतर्गत “मेक_ए_विश” कार्यक्रम की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर, छात्रों की शैक्षिक सुविधाओं में सुधार के लिए संगठन की सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत, श्री जे.टी.जेड.पी. हाई स्कूल, गोरेगांव में एक विशेष पहल लागू की गई।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदेश थुलकर और प्रधानाचार्य सुनील हरिनखेड़े ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सीलिंग फैन लगाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और पढ़ाई पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए यह माँग अत्यावश्यक है।
इस मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए, गोरेगांव नगर पंचायत के पूर्व नगराध्यक्ष इंजी. आशीष लक्ष्मीकांत बारेवार ने अपने स्वयं खर्चे पर 10 सीलिंग पंखे उपलब्ध कराने का निर्णय लिया और युवा शक्ति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में ये पंखे औपचारिक रूप से स्कूल को सौंपे गए।
इस अवसर पर इंजी. आशीष लक्ष्मीकांत बारेवार ने कहा, “छात्रों की शिक्षा और सुविधाएँ हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। शिक्षा के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करना और ज़रूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची सेवा है। हम भविष्य में भी ऐसे ही अनेक प्रयासों के माध्यम से छात्रों की प्रगति के लिए कार्य करते रहेंगे।”
कार्यक्रम में नगराध्यक्ष आशीष बारेवार, विकास बारेवार, रवि ठाकुर, मयूर कटरे, अमोल भेंडारकर, अश्विन रुखमोड़े, अमित बावने, योगेश बारेवार, ओम पारिस, गौरव परधोटे, जय चन्ने, सम्यक जैन, चिन्मय अंबाडे, प्रणय जैन, पीयूष बारेवार, नितिन रहांगडाले, शिक्षक, अभिभावक, छात्र और गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति ने इंजी. आशीष बारेवार का आभार व्यक्त किया।

Related posts