GONDIA: कल से दो नई ट्रेनों की सौगात, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन दिखाएंगे हरी झंडी..

657 Views जबलपुर-रायपुर दैनिक 4 और 5 से एवं रीवा-पुणे साप्ताहिक 6 और 7 अगस्त से होगी नियमित संचालित… प्रतिनिधि। 02 अगस्त गोंदिया। जबलपुर-गोंदिया के बीच ब्राडगेज विद्युत लाइन पर यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने एवं यात्रा को सुलभ और सुविधाजनक बनाने रेल मंत्रालय की ओर अनेक जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आवाज उठाई जा रही थी। जनप्रतिनिधियों की इन्ही मांगो की पूर्तता करते हुए विगत दिनों केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दो नई ट्रेनों की घोषणा कर सौगात दी थी। घोषणा के बाद से इन ट्रेनों के संचालन को लेकर…

Read More