गोंदिया: पहलगाम आतंकी हमले पर शिवसेना का निषेध, कहा मृतकों को मिले शहीद का दर्जा..

144 Views  शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे सहित अनेक शिवसैनिकों ने मोर्चा निकालकर जताया निषेध, की नारेबाजी.. प्रतिनिधि। गोंदिया। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले पर शिवसेना आक्रामक होकर सरकार से आतंकियों को चुन चुनकर ढेर करने की मांग कर रही है। शिवसेना ने आज गोंदिया शहर के इसरका मार्केट चौक से निषेध मोर्चा निकालकर गोयल चौक, सब्जी मंडी में रैली निकालकर नारेबाजी की और इस हमले की कड़ी शब्दो मे निंदा कर इसका निषेध जताया। जिलाप्रमुख मुकेश…

Read More