705 Views प्रतिनिधि। गोंदिया। आजकल महोब्बत के बाजार में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व प्रवृत्ति के लोग है जो देश में अमन, शांति और भाईचारे को नफरती बाजार में बदलकर देश का माहौल खराब कर रहे है। नफरत का जहर ऐसा घोला जा रहा है कि लोग अब धार्मिक आस्थाओं को आहत कर रहे है। गोंदिया जैसे अमन पसंद शहर में भी कुछ नफरती लोग ने दुर्भावना पूर्ण तरिके से धार्मिक आस्था को ठेंस पहुँचाकर इस शहर को दागदार करने का कार्य किया है। अभी 14 अप्रैल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती…
Read More