गोंदिया: मतदान के दिन फुलचुर में नंगी तलवार लेकर फैला रहा था दहशत, पुलिस ने घेरकर पकड़ा..

2,163 Views  रिपोर्टर। 22 दिसंबर गोंदिया। जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के मतदान प्रक्रिया के दौरान, दहशत फैलाने के उद्देश्य से हाथ में नंगी तलवार लेकर जोर-जोर से दहाड़ते एक व्यक्ति को पुलिस ने बड़ी मशक्कत से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जानकारी अनुसार, कल 21 दिसंबर को जिप व पंस चुनाव की मतदान प्रक्रिया प्रारंभ थी। शाम के 5 बजकर 40 मिनट के दौरान फुलचुर के विठ्ठल चौक में आरोपी सुभाष शामलाल पोंगड़े 36 निवासी फुलचुर भरे चौक में जोर-जोर से दहाड़ते, दहशत पैदा करते हुए हाथ में…

Read More