803 Views
क्राइम रिपोर्टर। 12 मई
गोंदिया। शहर के निकट कारंजा ग्राम में हुई एक व्यक्ति की निर्मम हत्या के मामले पर पुलिस ने वारदात के कुछ घन्टे बाद ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
कारंजा निवासी महेंद्र मदारकर उम्र 49 की आज सुबह 10 बजे के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी 1) गुलशन प्रकाश उके 32 साल, निवासी कारंजा गोंदिया 2) राजबब्बर इंदल रंगारी, उम्र 35 वर्ष, निवासी भद्रुटोला कारंजा, गोंदिया 3) अजय लक्षुराम कल्लो उम्र 35 वर्ष निवासी हिमगिरी ले आउट, कारंजा गोंदिया ने तलवार से मृतक के सिर पर, गले पर, ठुड्डी पर, गाल पर एवं पैर पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर फरार हो गए थे।

गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने शिकायतकर्ता रामप्रसाद मदारकर, कारंजा गोंदिया की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 103(1),3(5) के साथ ही धारा 4, 25 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक गोंदिया गोरख भामरे के कड़े निर्देश पर आरोपियों तलाश शुरू कर कुछ घँटों में ही उन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
आरोपियों की पकड़ लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने गोरेगांव तहसील के ग्राम बोलुंदा से की। पूछताछ में तीनो आरोपियों ने महेन्द्र मदारकर की हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते करने का जुर्म कबूल कर लिया।

इस वारदात में आरोपियों की पकड़ कुछ घँटों में करने पर पुलिस अधीक्षक गोंदिया गोरख भामरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया रोहिणी बनकर ग्रामीण पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत काले, स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक दिनेश लबदे, मप्उपनि वनिता सायकर, पुउपनि शरद सैदाने, पीओ अमलदार राजेंद्र मिश्रा, भुवनलाल देशमुख, नेवालाल भेलावे चितरंजन कोडापे, सोमेंद्र तुरकर, तुलसी लुटे, विट्ठल ठाकरे, सुजीत हलमारे, महेश मेहर, प्रकाश गायधने, दुर्गेश तिवारी, इंद्रजीत बिसेन, सुबोध बिसेन, संतोष केदार, अजय राहंगडाले, दुर्गेश पाटिल, मपोशी कुमुद येरने, स्मिता तोंडोरे, चापोशी घनश्याम कुंभलवार, राम खंडारे, लक्ष्मण बंजार ने कार्य की प्रशंसा की।