देश को अगर प्रफ़ुल्ल पटेल जैसे 50 नेतृत्व मिलें तो देश विकसित भारत की ओर अग्रसर होगा- पूर्व सांसद नरेश गुजराल

599 Views प्रतिनिधि। गोंदिया।  स्व. मनोहरभाई पटेल की 119वीं जयंती पर आयोजित मेधावी छात्रों के स्वर्णपदक वितरण समारोह में गोंदिया आये पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल के पुत्र, उद्योगपति और पूर्व सांसद नरेश गुजराल, प्रफ़ुल्ल पटेल के किये गए कार्यो से बहोत प्रभावित हुए। पूर्व सांसद श्री गुजराल ने कहा, मैंने सपने में भी नही सोचा था कि गोंदिया ऐसा होगा। हमनें स्वयं इसे देखकर आज महसूस किया। प्रफ़ुल्ल पटेल ने सरकार में रहते हुए देश हित और उसके प्रगति हेतु जो किया वो तो देख चुके है, पर गोंदिया-भंडारा जिले…

Read More