बीड़ को बिहार बनाने वाले हत्यारों को फांसी की सजा मिलें- शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे

227 Views

 

मस्साजोग में सरपंच की निर्मम हत्या प्रकरण पर उपमख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखा पत्र

गोंदिया। 9 दिसंबर 2024 को बीड जिले के केज तहसील अंतर्गत मस्साजोग ग्राम पंचायत के युवा सरपंच संतोष देशमुख की बिहार पैटर्न में दिनदहाड़े रास्ते से अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। महाराष्ट्र के इस चर्चित हत्या प्रकरण को अनेक दिन बीत चुके है पर आरोपियों को अब तक सजा नही मिल पायी।

इस मामले पर शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने तीव्र रोष व्यक्त कर युवा सरपंच के कातिलों को फांसी की सजा देने की गुहार महाराष्ट्र सरकार से लगाई है। उन्होंने एक पत्र महाराष्ट्र के उपमख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखकर महाराष्ट्र को बिहार होने से बचाने और संतोष देशमुख के प्रकरण को फास्ट ट्रैक पर चलाकर हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

मुकेश शिवहरे ने पत्र में लिखा कि, महाराष्ट्र में महायुति की यशस्वी सरकार है। उपमख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जनता का भरोसा कायम है। वे जनता के बीच के एक सामान्य व्यक्ति है। राज्य में महायुति की सरकार के दौरान राज्य में एक युवा सरपंच की अपहरण कर निर्मम हत्या पूरे राज्य को झकझोर रही है। राज्य में शांति व्यवस्था की बहाली हेतु ऐसे हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिये।

Related posts