गोंदिया: कल 9 अगस्त को आदिवासियों की महाआक्रोश रैली व महापंचायत…

844 Views

आदिवासी समुदाय की उपस्थिति की अपील-करण टेकाम 

गोंदिया, ब्यूरो. विश्व आदिवासी दिवस पर मणिपुर राज्य में आदिवासियों पर अत्याचार व मध्य प्रदेश सहित अनेक जगहों पर बढ़ रहे इन घटनाओं के विरोध में गोंदिया के इतिहास में पहली बार महापंचायत का आयोजन 9 अगस्त को किया गया है.
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दौरान महा आक्रोश रैली निकाली जाएगी. जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम, गोंदिया में आकर आक्रोश रैली को सफल बनाए ऐसी अपील नॅशनल आदिवासी पीपल्स फेडरेशन संगठन के अध्यक्ष करण टेकाम ने की है.
इस संदर्भ में बताया गया है कि मणिपुर राज्य में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार, मध्य प्रदेश राज्य में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला सामने आया था. इसी प्रकार अनेक मामले आदिवासियों पर अन्याय-अत्याचार के सामने आ चुके है.
अन्याय-अत्याचार के विरोध में गोंदिया के इतिहास में पहली बार आदिवासी संगठनों द्वारा महा आक्रोश रैली के साथ महा पंचायत का आयोजन 9 अगस्त को स्थानीय आंबेडकर भवन मरारटोली में आयोजित किया गया है. जिसमें हजारों की संख्या में सभी आदिवासी समुदाय संगठन शामिल होने की जानकारी नॅशनल आदिवासी पीपल्स फेडरेशन संगठन के अध्यक्ष करण टेकाम दी है.

Related posts