गोंदिया: डेढ़ सौ किलो “टमाटर” चुराकर गाँव की हॉट में बेच रहा था, पुलिस ने दबोचा लिया…

1,622 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। चोरी में हम अन्य तरह की खबरें आये दिन सुनते रहते है, पर आप सोच सकते है कि कोई टमाटर की भी चोरी कर सकता है..??
जी हाँ, ऐसा हुआ है गोंदिया की सब्जी मंडी में। एक चोर ने 150 किलो टमाटर और 30 किलो मिर्ची की चोरी कर डाली। ये चोरी उस मंहगाई के दौर में हुई है जब टमाटर के भाव आसमान छू रहे है। गरीबों को रोटी-चटनी खाना भी दुस्वार हो गया है। ऐसे में चोर ने बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में टमाटर ही चुरा लिया।
पुलिस से मिली ख़बर मुताबिक 21 जुलाई को शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, फिर्यादि किशोर नानुसाव धुवारे, निवासी पैकनटोली, बजाज वार्ड, गोंदिया की सब्जीमंडी स्थित दुकान में शटर का ताला तोड़कर किन्ही अज्ञात चोरों ने डेढ़ सौ किलो टमाटर (किंमत 11,500 रु.), 30 किलो मिर्ची (1800 रुपये) एवं गल्ले में रखी नकद रकम 2560 रुपये की चोरी हुई है।
पुलिस ने इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति की तलाश व तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि गोंदिया तहसील के ग्राम पांढराबोडी में एक संदिग्ध व्यक्ति चैनलाल परसराम चिखलौंडे उम्र 58 वर्ष, निवासी जब्बरटोला ये बाजार में दुकान लगाकर टमाटर और मिर्ची की बिक्री कर रहा है।
खबर लगते ही पुलिस टीम वहां पहुँच गई। वो व्यक्ति टमाटर और मिर्ची बेच रहा था। जब उससे थोड़ी कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने टमाटर और मिर्ची सब्जी मंडी गोंदिया की दुकान से चोरी करने का गुनाह कबूल किया।
ये कार्रवाई शहर थाना पुलिस निरीक्षक श्री चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 380, 46 के तहत कर आगे की जांच पो. हवा. कवलपाल भाटीया, पो.स्टे. गोंदिया शहर कर रहे है।

Related posts