प्रमोद पंचभाई गोंदिया के नए उप वनसंरक्षक, कुलराज सिंग का नागपुर तबादला..

1,173 Views
प्रतिनिधि।। 25 जुलाई
गोंदिया। जिला वन अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे उप वन संरक्षक कुलराज सिंग का हाल ही में नागपुर तबादला होने पर अब उनकी जगह नए डीसीएफ प्रमोदकुमार पंचभाई ने संभाल लिया है।
प्रमोदकुमार पंचभाई नागपुर के बोर अभ्यारण्य में उप वनसंरक्षक कें रूप में पदस्थ थे, पश्चात उमरेड करंडला के उप वनसंरक्षक में पदस्थ थे। उनका वन वन्यजीव क्षेत्र का भरपूर अभ्यास और तजुर्बा है।अब गोंदिया में उनका उप वन संरक्षक के रूप में तबादला हुआ है। साथ ही गोंदिया स्थित वन वन्य प्रेमियों को उनसे काफी अपेक्षाएं है
जानकारी के तहत गोंदिया में डीसीएफ रहे कुलराज सिंग का नागपुर में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (नियोजन व व्यवस्थापन) के रूप में तबादला हुआ है।
नए डीसीएफ के पदभार ग्रहण करने पर पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण तथा संवर्धन पर निरंतर कार्य करने वाली सेवा संस्था के अध्यक्ष तथा मानद वन्यजीव रक्षक सावन बहेकार ने श्री प्रमोदकुमार पंचभाई से वनभवन कार्यालय में भेंट कर उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Related posts