गोंदिया: विद्युत खंभों पर पेड़ गिरने से जलापूर्ति खंडित, शहर में दो दिन नही होगी जलापूर्ति..

878 Views

 प्रतिनिधि। 18 जुलाई

गोंदिया। शहर में डांगोर्ली स्थित वैनगंगा नदी से पानी की आपूर्ति की जाती है। बारिश के निरंतर जारी रहने से जलापूर्ति हेतु जो विद्युत लाइन जा रही है, उन विद्युत खंभों पर पेड़ गिर जाने से विद्युत आपूर्ति खंडित हो गई है, जिसका असर गोंदिया शहर में होने वाली जलापूर्ति पर पड़ा है।

विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से उसके दुरुस्ती कार्य तक अगले दो दिन 19 और 20 जुलाई तक शहर में जलापूर्ति खंडित रहेगी ऐसी जानकारी महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारी गणवीर द्वारा प्रदान की गई है।

Related posts