पटेल, पवार, भुजबल एनसीपी गुट की सभा, 32 विधायकों सहित पदाधिकारियों का उमड़ा सैलाब…

578 Views
मुंबई/गोंदिया। 5 जुलाई
शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुटों की आज मुंबई में बैठक आयोजित की गई। शरद पवार गुट ने दोपहर 1 बजे दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में, जबकि अजीत पवार गुट ने सुबह 11 बजे उपनगरीय बांद्रा में मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट (एमईटी) परिसर में बैठक रखी थी, जहा सभी जिलों से आये पदाधिकारीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर बैठक को जनसैलाब में बदल दिया।

गौरतलब है कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 53 विधायकों के साथ अजित पवार को दलबदल विरोधी कानून के प्रावधानों को लागू करने से बचने के लिए कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी।  खबर है कि अजित दादा पवार की बैठक में 32 आमदार देखे गए है।

अजित पवार खेमे का तर्क है कि 36 विधायकों ने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जबकि गठबंधन सहयोगी भाजपा का दावा है कि 40 से अधिक विधायक अजित पवार के समर्थन में हैं।

बता दें कि शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने पहले ही अजित पवार और मंत्री पद की शपथ लेने वाले 8 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर कर दी है। जवाबी कार्रवाई में अजित पवार खेमे ने शरद पवार की ओर से विपक्ष के नेता के रूप में नामित जयंत पाटिल और जितेंद्र अवहाड़ को अयोग्य ठहराने की मांग की है।

Related posts