791 Views
रिपोर्टर। 28 जून
गोंदिया। बालविवाह प्रथा समाज में फैली एक गलत प्रथा है जिसे कानूनी रूप से रोकने हेतु पुलिस व जिला प्रशासन अनेक तरह के उपाय योजना चलाते रहता है, बावजूद बालविवाह के मामले सामने आते रहते है। कुछ दिन पूर्व ही गोंदिया तहसील में एक होने जा रहे कम उम्र की नाबालिग लड़की के बालविवाह को होने से दामिनी पथक द्वारा रोका गया था। अब एक नया मामला गोंदिया ग्रामीण थाना से सामने आया है।
गोंदिया ग्रामीण थाने में दर्ज फिर्यादि प्रकाश बालचंद कावले उम्र 36 वर्ष (ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत फुलचुर) तहसील जिला गोंदिया से मिली जानकारी अनुसार 27 जून 2023 को एक कम उम्र की लड़की का बालविवाह गोंदिया ग्रामीण थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 लोगों ने अन्य रिश्तेदारों की उपस्थिति में ये जानते हुए की बालविवाह कानूनी अपराध है, सम्पन्न किया।
इस मामले पर फीर्यादी कि शिकायत पर गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने दूल्हा सहित 5 लोगों के खिलाफ धारा 9,10,11 बालविवाह प्रतिबंधक कानून 143, भादवि 143, सह कलम 135 मपुका के तहत अपराध दर्ज किया है।