तिरोड़ा: सरांडी के कुएं में डूबे 4 लोग, मौत करंट से या ज़हरीली गैस से…???

1,462 Views
रिपोर्टर। 28 जून
गोंदिया : जिले के तिरोडा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सरांडी में पानी से लबालब भरे कुंए में पानी की मोटर निकालने गए 4 लोगों की एक के बाद एक दर्दनाक मौत हो गई।
ये मौत विद्युत के संपर्क में आने से हुई या कुंए की ज़हरीली गैस से हुई फिलहाल इसकी पुष्टि नही हो पाई है। समाचार लिखे जाने तक चारों लोगो को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
ये हादसा आज 28 जून के सुबह 9.30 बजे घटित हुआ। इस हादसे में खेमराज गिरधारी साठवणे (उम्र ५०), प्रकाश भोगाडे (उम्र ५०), सचिन यशवंत भोगाडे (उम्र ३०), महेंद्र राऊत (उम्र २८) साल की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया कि पिछले दो-तीन दिन से जारी मूसलाधार बारिश के चलते गिरधारी साठवने के कुंए में पानी लबालब भर जाने से कुंए में लगी मोटर निकालने खेमराज साठवने गया था। खबर है कि उसे मोटर निकालते वक्त करंट लगा होगा, जिससे वो कुंए में गिर गया।
उसकी आवाज सुनकर घर के बाजू में रहने वाले दो चाचा बचाने के लिए जब कुंए में उतरे तो वे लोग भी कुंए में गिर पड़े। इसी तरह घर के समीप रहने वाले महेंद्र राऊत को जब आवाज आई तो वो भी कुंवे के पास गया तथा कुंए में उतरने के दौरान वो भी गिर पड़ा।
इस तरह एक के बाद एक ऐसे चार लोग कुंए में गिर पड़े। इन चारों की मौत विद्युत करंट से हुई या जहरीली गैस से फिलहाल ये जांच का विषय है। घटना की खबर के बाद पुलिस विभाग की टीम, फायर ब्रिगेड, प्रशासकीय अधिकारी मौके पर पहुँच गए है। तथा चारो के शव को बाहर निकाल लिया गया है।

Related posts