50 से अधिक अपराधों का कुख्यात अपराधी नरेश महिलांगे गोंदिया पुलिस की गिरफ्त में..

1,306 Views

नागपुर, भंडारा, गोंदिया सहित छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में चोरी की वारदातों में संलिप्त

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के देवरी थाना क्षेत्र में दो घटनाओं एवं डुग्गीपार थाना क्षेत्र में एक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन राज्यों के कुख्यात अपराधी नरेश महिलांगे को गोंदिया पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
स्थानिक अपराध शाखा टीम को जानकारी मिली थी कि कुख्यात आरोपी नरेश महिलांगे निवासी कलमना, नागपुर 25 जून को पांचपावली थाना क्षेत्र से क्रेटा कार व नगदी चुराकर भागा है। इस खबर के बाद जिला पुलिस चौकन्ना हो गई थी। पुलिस को तलाश के दौरान खबर मिली थी कि नागपुर से चोरी हुई क्रेटा कार कुड़वा में देखी गई है। ये खबर मिलते ही पुलिस जब कार के पास पहुँची तो आरोपी क्रेटा कार लेकर भागे। पुलिस टीम ने मरारटोली, बसंत नगर तक पीछा कर आरोपी को दबोच लिया।
कार के अंदर बैठे पकड़े गए आरोपियों में नरेश अंकालू महिलांगे उम्र 26 वर्ष निवासी कलमना, नागपुर एवं  दीपक चंदू बघेले उम्र 22 साल निवासी पिपरिया तहसील खैरागढ़ जिला राजनांदगांव (छग) को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया।
जिले के थाना देवरी, डुग्गीपार एवं नागपुर में दर्ज प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर दोनों अपराधियों ने अपराध करना स्वीकार किया।
 उनके पास से पु स्टे थाना देवरी जिला गोंदिया अपराध से नकद 2 लाख रूपये तथा पो. थाना लकड़गंज अपराध से 1 लाख 25 हजार रूपये तथा थाना पांचपावली नागपुर से अपराध के सबंध में क्रेटा कार कीमत 16 लाख रुपये ऐसा कुल नकद 3 लाख 25 हजार रुपये एवं क्रेटा वाहन जब्त किया गया।
कुख्यात व शातिर आरोपी नरेश महिलांगे को थाना देवरी पुलिस और आरोपी दीपक चंदू बघेले को माल सहित पांचपावली नागपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच देवरी और पचपावली पुलिस कर रही है.
शातिर आपराधी आरोपी नरेश महिलांगे एक बहुत ही कुख्यात आरोपी है जिसने महाराष्ट्र के नागपुर, भंडारा, गोंदिया जिलों और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में घरों में चोरी की है। उसपर 50 से अधिक अपराध दर्ज है।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, एसडीपीओ ताजने के मार्गदर्शन में पीआई दिनेश लबदे, संदेश केंजले, एपीआई पोपट टिळेकर, विजय शिंदे, पोउपनि विघ्नें, पाटील, सफौ.कावळे, पो.हवा.मिश्रा, मेहर, देशमुख, कोडापे, हलमारे, लुटे, भेलावे, बिसेन, शेख, तुरकर, ठाकरे, पटले, पो.शि. केदार, रहांगडाले, भांडारकर, चापोशी गौतम, पांडे, ने तथा पुलिस थाना रामनगर, रावणवाडी, गंगाझरी के पथक ने की।

पहले पकड़ा गया था एक आरोपी प्रदीप उर्फ दादू ठाकुर…

26 मार्च 2023 को देवरी थाना क्षेत्र के देवरी-आमगांव रोड पर महावीर राइस मिल से 4 लाख 38 हजार एवं ग्राम नवाटोला से यादोराव पंचमवार के घर से 62 हजार रुपए के सोने के जेवर चोरी होने पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी तरह डुग्गीपार थाना क्षेत्र के सड़क अर्जुनी में 25 मार्च 2023 को जिला को-ऑपरेटिव्ह बैंक के चैनल का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने पर डुग्गीपार थाने में मामला दर्ज किया गया था।
इन चोरी के मामलों पर गोंदिया पुलिस सरगर्मी से तफ्तीश व अज्ञात चोरों की तलाश कर रही थीं। इसी दौरान 28 मार्च 2023 को पुलिस ने आरोपी प्रदीप उर्फ दादू देवधर ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी देवधर महतो वरभाट (छग) को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 लाख 47 हजार का माल जब्त किया था।
पकड़े गए आरोपी प्रदीप उर्फ दादू ने तीनों चोरी के मामले अपने साथी नरेश महिलांगे के साथ किये जाने का अपराध कबूल किया था। तभी से गोंदिया पुलिस नरेश महिलांगे की तलाश नागपुर, रायपुर, राजनांदगांव में कर रही थी।

Related posts