दिगंबर जैन तपस्वी मुनिश्रीयों का बालाघाट से गोंदिया आगमन, प्रथम बार गोंदिया के इतिहास में दिगंबर तपस्वीयों का चतुर्मास..

999 Views

 

प्रतिनिधि। 26 जून

गोंदिया।

दिगंबर जैन संत मुनिश्री 108 प्रणित सागरजी महाराज व मुनिश्री 108 निर्मोही सागरजी महाराज का पद विहार बालाघाट से गोंदिया की ओर चल रहा है.

आज पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिला बैंक के संचालक राजकुमार जैन, देवेंद्र ज्वेलर्स के धनेंद्र काका, आर्यन जैन, निखिल जैन, हितेश जैन, अंकित पाटनी व अन्य समाज बंधु 9 किलोमीटर पद विहार में साथ चले .

कल 27 जून को प्रातः 7:30 बजे गुरुदेव का गोंदिया में नगरागमन होगा और प्रथम बार गोंदिया के इतिहास में दिगंबर तपस्वी साधुओं का चतुर्मास होगा.

नगर आगमन पर आयोजित शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील चातुर्मास समिति के अध्यक्ष नवीन जैन व दिगंबर जैन समाज के ट्रस्ट मंडल ने की है.

Related posts