NCP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद प्रफुल्ल पटेल 29 और 30 को नागपूर, भंडारा, गोंदिया में, प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत..

642 Views

 

प्रतिनिधि। 26 जून

गोंदिया। सांसद प्रफुल पटेल का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्ती होने के बाद भंडारा – गोंदिया जिल्हे में प्रथम आगमन पर २९ व ३० जून को भंडारा – गोंदिया जिल्हे में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है।

श्री पटेल २९ जून २०२३ को सुबह ११.०० बजे कोहिनूर लॉन, स्वामी नारायण मंदीर के पास, वाठोडा रोड, नागपूर, दोपहर ३.०० बजे हेमंत सेलिब्रेशन, नागपूर रोड, भंडारा व ३० जून २०२३ को सुबह ११.०० बजे एन एम डी कॉलेज सभागृह, गोंदिया में भव्य सत्कार समारोह में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील नागपूर – भंडारा – गोंदिया जिल्हा राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की ओर से की गई है.

Related posts