वर्षो से पत्रकारिता के माध्यम से उठा रहे जनसमस्याओं के मुद्दे, 2019 में लड़ चुके है विधानसभा चुनाव
प्रतिनिधि।
तिरोड़ा। पिछले अनेक वर्षों से सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पत्रकार राजेश तायवाड़े को आगामी विधानसभा चुनाव में तिरोड़ा क्षेत्र से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) से दावेदारी मिलने की संभावना व्यक्त की का रही है।
जानकारी मिली है कि तिरोडा विधानसभा क्षेत्र में एकोडी ग्राम से पत्रकार राजेश तायवाड़े के सामाजिक कार्यो में बेबाक तरीके से जारी जनसमस्याओं के हित हेतु कार्यो को देख एवं युवाओँ और ग्रामीण स्तर पर उनकी पकड़ को देख उन्हें केसीआर की पार्टी बीआरएस से संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। विशेष है तायवाड़े वर्ष 2019 के दौरान तिरोड़ा-गोरेगाँव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके है।
भारत राष्ट्र समिति पार्टी ने गोंदिया-भंडारा जिले में अपनी जड़ें फैलाना शुरू कर दी है। यही कारण है कि तायवाड़े को युवा आइकॉन एवं अनुसूचित जाति के तड़फदार चेहरे के रूप में देखा जा रहा है।
पत्रकार राजेश तायवाड़े ने अबतक अनेक जन समस्याओं को उठाकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य किया है वही, प्रशासन स्तर भी आगे बढ़कर मदद करने बड़ा संघर्ष किया है।
तिरोडा विधानसभा क्षेत्र में उनके जारी कार्यो को लेकर ही उनके समर्थक, चाहनेवाले, राजेश तायवाड़े को जनप्रतिनिधि के रूप में देख रहे है। संभावना है कि उन्हें बीआरएस से अगली उम्मीदवारी मिल सकती है।