गोंदिया: 10वीं बोर्ड के नतीज़ो में बेटियों की उड़ान, नक्षत्रा जिले में अव्वल, वेदी और प्रांजलि द्वितीय, तृतीय

727 Views
प्रतिनिधि। 18 जून
गोंदिया : महाराष्ट्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं के नतीजे 17 जून को घोषित हुए. बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. गोंदिया जिला नागपुर संभाग में तीसरे स्थान पर रहा है. संभाग का नतीजा 97.07 फीसदी रहा है.
जिले से दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 19042 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. इनमें 9712 छात्र तथा 9330 छात्राओं का समावेश था. 9648 छात्र तथा 9294 छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. परीक्षा में 18387 (97.07 प्र.) छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 9235  छात्र तथा 9152 छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं.
जिले में अर्जुनी मोरगांव तहसील 98.52 प्रतिशत के साथ अव्वल रही है. सड़क अर्जुनी तहसील 97.73 प्र., गोंदिया 97.37 प्र., आमगांव 96.85 प्र., सालेकसा 96.65 प्र., तिरोड़ा 96.23 प्र., देवरी 96.20 प्र., गोरेगांव तहसील का नतीजा सबसे कम 95.77 प्रतिशत रहा है.
गुजराती नेशनल हाईस्कूल की छात्रा नक्षत्रा होमेश्वर बावनकर ने 97.40 प्रतिशत के साथ जिले में संभवत: प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शारदा कॉन्वेंट हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज की छात्रा वेदी भुवनकुमार बिसेन 97.20 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा अर्जुनी मोरगांव के सरस्वती विद्यालय की प्रांजलि बहेकार ने 97 प्र. अंकों के साथ संभवत: जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
सरस्वती विद्यालय के 18 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 101 छात्रों ने प्रावीण्यता सूची तथा 37 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सभी सफल छात्रों का प्राचार्य अनिलकुमार मंत्री, संस्था अध्यक्ष बल्लभदास भूतड़ा, सचिव सर्वेश भूतड़ा ने अभिनंदन किया है. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिया है.

Related posts