1,980 Views
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से धान खरीदी केंद्र बढ़ाने, बोनस बढ़ाने पर सांसद पटेल ने की थी चर्चा..
हकीक़त प्रतिनिधि।
भंडारा। आज भंडारा जिले के दौरे पर आये पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद प्रफुल्ल पटेल ने भंडारा के शासकीय विश्राम गृह में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी समेत अनेक विभागों के अधिकारियों से चर्चा व बैठक लेकर जिले में कोविड की वर्तमान स्थिति, धान खरीदी केंद्र बढ़ाने, बेमौसम बारिश से हुए किसानों को नुकसान भरपाई देने तथा इस वर्ष किसानों को धान पर बोनस बढ़ाकर देने पर चर्चा हुई।
बैठक में जिलाधिकारी भंडारा संदीप कदम, श्रीमती भुवनेश्वरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वसंत जाधव जिल्हा पुलिस अधीक्षक, डॉ प्रमोद खंडाते जिल्हा शल्य चिकिसक, डॉ. प्रशांत उईके जिल्हा आरोग्य अधिकारी, हिंदूराव चौहान कृषि अधिकारी, महेंद्र हेड़ाऊ जिल्हा मार्केटिंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, की पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 700 रुपये बोनस दिया जाएगा। इस पर श्री पटेल की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार से चर्चा हो चुकी है।
उन्होंने अधिकारियों से धान खरीदी प्रक्रिया शुरू कर उनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन किसानों का बेमौसम बारिश के चलते फसलों के उत्पादन का नुकसान हुआ है उसका त्वरित सर्वे कर पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का प्रयत्न कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कोविड 19 संक्रमन की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक उपाय योजना पर कार्य करने, स्वास्थ्य व्यवस्था को बहाल करने कोविड जांच के लिए आरटीपीसीआर मशीन शुरू करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सांसद प्रफुल्ल पटेल के साथ पूर्व राज्य मंत्री नाना पंचबुद्धे, पूर्व सांसद मधुकर कुकडे, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, सुनील फुंडे, धनजय दलाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।