795 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। लूट, धोखाधड़ी, चोरी के मामलों पर अब कुछ शातिर बदमाश पुलिस के नाम का सहारा लेने से भी नही हिचक रहे। शहर में एक वडसा निवासी व्यक्ति को पुलिस कर्मी बताकर उससे 29 हजार रुपये की धोखाधड़ी होने की शिकायत शहर थाने में दर्ज हुई है।
फिर्यादि चन्द्रप्रकाश सुंदरदास निरंकारी उम्र 55 वर्ष निवासी कन्नमवार वार्ड, सिंधी कॉलोनी, देसाईगंज, वडसा ये 1 मार्च 2022 के 10 बजे गोंदिया शहर के भवानी चौक पर रोड के समीप खड़े थे। तभी दो अज्ञात आरोपी वहां आये, और फिर्यादि को पुलिस कर्मी बताकर उसके पास के बैग में रखे 29 हजार निकालकर रख लेने व धोखाधड़ी करने पर शहर थाने में फिर्यादि ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने फिर्यादि की मौखिक रिपोर्ट पर धारा 170, 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस मामले की जांच एपीआई सागर पाटील कर रहे है।