राष्ट्रीय परियोजना, गोसीखुर्द जलाशय जल से सराबोर, अपनी क्षमता को छूता विहंगम दृश्य… तस्वीरों में देखें..

890 Views

 

भंडारा। कहते है 39 साल में ये पहली बार देखा जा रहा है, जब गोसीखुर्द जलाशय अपनी पूर्ण क्षमता में भरा हो। गोसीखुर्द जलाशय का पानी 245.500 मीटर क्षमता के आंकड़े को छू चुका है। गोसीखुर्द जलाशय भंडारा जिले के पवनी तहसील में वैनगंगा नदी पर 1983 में बनाया गया, जिससे भंडारा, नागपुर एवं चंद्रपुर जिले की ढाई लाख हेक्टर कृषि जमीन को सिंचन का लाभ प्राप्त होगा। 

Related posts