811 Views
सरकार कच्चे खाद्य पदार्थों के दर कम करें, नहीं तो मजबूरी में करने होंगे पके खाद्य पदार्थ महंगे- अखिलेश सेठ
प्रतिनिधि। 15 नवंबर
गोंदिया: रसोई गैस, खाद्य तेल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी एवं कच्चे खाद्य पदार्थों के साथ मसालों में आ रही तेजी को देख अब रेस्टोरेंट व्यवसाय भी दर बढ़ाने मजबूर हैं। ऐसे में अब लज़ीज़ खानों के शौकीनों को रेस्टोरेंट, होटल में महंगाई का तड़का लगने जा रहा है।
हाल ही में रेस्टोरेंट एसोसियेशन गोंदिया द्वारा आहार रेस्टोरेंट में दीपावली मिलन समारोह एवं आवश्यक सभा अशोसियेशन के अध्यक्ष अखिलेश सेठ की अध्यक्षता में रखी गई थी। दीपावली की बधाई देते हुए अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें अशोसिएसन में नये सदस्य गोपाल अग्रवाल-शिवाला, स्वप्निल गोडे-बिरयानी हाउस, को एशो. में शामिल होने पर बधाई दी गई। सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र दिया गया।
समारोह पश्चात बैठक में सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से बढ़ती मंहगाई से, आक्रोश व्यक्त कर एवं गैस सिलेंडर, तेल, मसालों के मूल्य वृद्धि के कारण मजबूरी में होटल रेस्टोरेंट में बिकने वाले सभी पदार्थो के मूल्य में बढ़ोतरी को समर्थन दिया। उन्होंने कहा, या तो सरकार उपरोक्त कच्चे खाद्य पदार्थों के मूल्य कम करे, नहीं तो पके हुए खाद्य पदार्थ को मजबूरी में महंगा करना पड़ेगा।
सभा का संचालन राजेश अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन राजन शिवहरे ने किया, सभा में गिरीश शिवहरे, घनश्याम दरबार, अंकित पटेल, लक्की भाटिया, राहुल बंजारी, संजय शर्मा, गुलशन यादव, विकास बिसेन, आदि अनेक सदस्य गन उपस्तिथि थे।