830 Views
423 जगहों पर माँ शारदा होगी विराजमान, 98 स्थानों पर होगा रावनदहन…
प्रतिनिधि।
गोंदिया। कल 7 अक्टूबर से नवरात्रि उत्सव प्रारंभ हो रहा है। माँ दुर्गा का विधिवत विराजमान के साथ ही कोविड नियमों में शिथिलता के साथ ही सभी धर्म के प्रार्थना स्थल खुलने जा रहे है। नवरात्रि उत्सव को लेकर जहाँ धार्मिक नगरी में खुशहाली का माहौल है वहीं मंदिर खुलने से प्रसन्नता देखी जा रही है।
विशेष है कि इस वर्ष जिले में 408 स्थानों पर माँ दुर्गा एवं 423 स्थानों पर माँ शारदा विराजमान होने जा रही है। माँ दुर्गा के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से जारी है।
नवरात्रि उत्सव बेहतर तरीके से चाक चौबंद व्यवस्था के साथ हो इस हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कड़ा बंदोबस्त का नियोजन किया है। 4 दल दंगा नियंत्रण, 36 कर्मियों का शीघ्र कृतिदल, 10 बीट मार्शल, 2 निर्भया पथक, दो सी-60 कमांडो दल, 320 पुरुष, 55 महिला होमगार्ड, 4 एसडीपीओ का एक-एक ट्रेकिंग फोर्स, जिसमें 6 अधिकारी व 50 कर्मचारियों का समावेश, एक-एक ट्रेकिंग फोर्स पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में होगा।
माँ दुर्गा के विराजमान को जिले में थाना निहाय देखें तो, गोंदिया शहर थाना में 35, रामनगर थाना क्षेत्र में 22, गोंदिया ग्रामीण थाना क्षेत्र में 40, रावनवाड़ी थाना क्षेत्र में 45, तिरोडा थाना क्षेत्र में 30, गंगाझरी थाना क्षेत्र में 30, दवनिवाड़ा थाना क्षेत्र में 14, आमगांव थाना क्षेत्र में 40, गोरेगाँव थाना क्षेत्र में 55, सालेकसा थाना क्षेत्र में 35, देवरी थाना क्षेत्र में 8, डुग्गीपार थाना क्षेत्र में 15, अर्जुनी मोरगाँव थाना क्षेत्र में 22, नवेगांव बांध थाना क्षेत्र में 4, केशोरी थाना क्षेत्र में 5 ऐसे कुल 408 स्थानों में माता का विराजमान होगा।
रावणदहन जिले में इस वर्ष 98 स्थानों पर किया जा रहा। जिसमें गोंदिया शहर में 3, गोंदिया ग्रामीण थाना में 18, रावनवाड़ी में 8, तिरोडा में 3, गंगाझरी में 10, दवनिवाड़ा में 5, आमगांव में 2, गोरेगाँव में 7, सालेकसा में 3, देवरी 2, चिचगड 2, डुग्गी पार 24, अर्जुनी मोरगाँव 10 एवं केशोरी में 1 का समावेश है।