प्रतिनिधि। 10 सितंबर
गोंदिया। शिवसेना में वर्षो से पक्ष के लिए निष्ठावान और कर्तव्यपरायण होकर अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले जिले के शिवसेना प्रमुख मुकेश शिवहरे को अब पक्ष ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में शिवसेना पक्षप्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अनुशंसा पर मुकेश शिवहरे को संपूर्ण जिले की जवाबदारी देते हुए उन्हें सह संपर्क प्रमुख पद पर आसीन किया गया है।
पक्ष द्वारा संगठन को मजबूत करने के इरादे से शिवसेना पक्ष द्वारा भंडारा और गोंदिया जिले में फेरबदल किया गया है। इसके तहत गोंदिया जिले में तिरोडा-गोंदिया विधानसभा का प्रभार देकर जिला समन्वयक रहे पंकज यादव को जिला प्रमुख बनाया गया है। वही सुरेंद्र नायडू को आमगांव व अर्जुनी मोरगाँव विधानसभा का प्रभार देकर जिला प्रमुख बनाया गया है। इसके साथ ही पक्ष के प्रमुख सुनील लांजेवार को जिला समन्वयक पद पर नियुक्त किया गया।
मुकेश शिवहरे को सह सम्पर्क प्रमुख की संपूर्ण जिले की जबाबदारी देते हुए पक्ष को संगठानात्मक रूप में मजबूत करने, आगामी चुनाव में पक्ष की ताकत बढाकर अधिक उम्मीदवारों को विजयी दिलाने व पक्ष की विचारधारा से नए कार्यकर्ताओ को जोड़ने की जिम्मेदारी मिली है।
गौरतलब है कि गोंदिया सहित भंडारा जिले में नरेश डहारे को जिले का सह संपर्क प्रमुख का पद सौंपकर पूरे जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।