प्रतिनिधि। 23 जुलाई
भंडारा। किसी भी तरह की राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई न करते हुए अवैध रेती उत्खनन को बिना अनुमति के शुरू रखने के मामले पर आज तहसीलदार मोहाड़ी गजानन बोंबुर्डे को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। ये कार्रवाई भंडारा एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा की गई।
शिकायतकर्ता ये रेती व्यवसायिक होकर उसके पास के 2 ट्रेक्टर में अवैध तरीके से रेती का परिवहन शुरू रखने हेतु आरोपी तहसीलदार ने प्रति ट्रैक्टर 15 हजार के हिसाब से 30 हजार रिश्वत हप्ते की मांग की थी। परंतु शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की जरा भी इच्छा न होने पर उसने भंडारा एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत की तहकीकात के बाद आज 23 जुलाई को जाल बिछाकर एसीबी ने तहसीलदार बोंबुर्डे को 30 हजार की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथ दबोचा। आरोपी तहसीलदार के खिलाफ रिश्वत प्रतिबंधक कानून अनुसार अपराध दर्ज किया गया है।