गोंदिया: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 100 पर, भंडारा में 200 संक्रमित

1,081 Views

प्रतिनिधि। 27 मार्च
गोंदिया। पिछले कुछ दिनों से भंडारा और गोंदिया जिले में कोरोना संक्रमण फिर एक बार तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। गोंदिया में 24 मार्च को कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 थी, वही 25 को 88 व 26 मार्च को 96 में जा पहुँची। आज 27 मार्च को रोगियों में और इजाफा होकर ये आंकड़ा 100 पर पहुँच गया है। भंडारा में 200 रोगियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

गोंदिया जिले में आज 39 संक्रमित मरीजों के ठीक होने की पुष्टि हुई वही भंडारा जिले में 149 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है।

आज के गोंदिया जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तहसील स्तर पर देखें तो, गोंदिया 41, आमगांव 08, गोरेगाव 01, अर्जुनी मोरगांव 29, सड़क अर्जुनी 01, देवरी 06 एवं तिरोडा 11 दर्ज किया गया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने नागरिकों को एहतियात बरतने की अपील की है, वही भीड़ में जाने से बचने की हिदायत दी है। मॉस्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

Related posts