गोंदिया: गुजराती नेशनल हाईस्कूल में 130 विद्यार्थियों का हुआ निशुल्क RTPCR टेस्ट

781 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा संचालित गुजराती नेशनल हाईस्कूल में गोंदिया जिला चिकित्सालय के तत्वावधान में विद्यार्थियों हेतु निशुल्क आरटीपीसीआर टेस्ट का आयोजन 03 मार्च को किया गया था।
 इस संबन्ध में जानकारी देते हुए शिक्षण संस्था के सचिव श्री जयेशभाई पटेल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की समस्या ने संपूर्ण शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया है। शासन के आदेशानुसार शाला में शिक्षा की पुनः शुरुआत अवश्य हुई है परंतु अभी भी विद्यार्थी, पालक व शिक्षकों के मन में कुछ भय कायम है।
  शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट हो चुकी है परंतु विद्यार्थियों का टेस्ट नहीं हो पाया था। विद्यार्थियों के निशुल्क आरटीपीसीआर टेस्ट की जो पहल जिला चिकित्सालय द्वारा की गई है वो सरहानीय तथा स्वागतयोग्य पहल हैं। स्कूल में इस टेस्ट कैम्प के दौरान करीब 130 बच्चों के आरटीपीसीआर जांच के साथ स्वेब नमूने लिए गए।
 स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अरविंद पाटिल के मार्गदर्शन में टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। कोविड टेस्टिंग मेडिकल टीम में डॉ. सोनाली गौतम, डॉ. सरिता ठाकुर की अगुवाई में प्रयोगशाला विशेषज्ञ शुभांगी रहांगडाले, नर्स मीनाक्षी गायकवाड, आशा सेविका शालिनी चौधरी व अर्चना मिश्रा का समावेश रहा। शाला कर्मचारी मंगेश शेंडे ने विशेष सहयोग किया।

Related posts