गोंदिया: बिल भरने की मांग करने पर बिजली विभाग के सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट

1,230 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। उपभोक्ता द्वारा बिजली बिल ना भरने पर, जब बिजली विभाग का कर्मचारी उसके घर जाकर बिल भरने की मांग की, आरोपी ने बिल ना भरने की बात कर सरकारी कर्मचारी की वर्दी का कॉलर पकड़कर उसके मुंह और छाती पर बुक्के व थप्पड़ जड़कर उसके साथ मारपीट कर डाली।
  ये घटना 23 फरवरी के दोपहर 12.45 पर डुग्गीपार थानातंर्गत ग्राम कनेरी में घटित हुई। फिर्यादि बलराम नागेशराव तालपट्टी 45 निवासी मेशनपुर तात्र चिकिटी पु.स्टे. के नुआबात जिंगजाम राज्य ओडिसा हाल मुकाम सौंदड़ जिला गोंदिया ये सौंदड़ में महावितरण विद्युत वितरण केंद्र में शासकीय कर्मचारी होकर घटना वाले दिन कनेरी में सरस्वतीबाई शाहू कोये के नाम से विद्युत मीटर पर आरोपी द्वारा एक वर्ष से बिजली का उपयोग कर बिल ना भरने पर उसके घर गए थे।
   फिर्यादि कर्मचारी उसके घर जाकर उसपर बकाया बिजली बिल भरने की बात कर रहा था, तभी आरोपी ने कई दिनों पूर्व 1900 रुपये भरा था, अब बिल नही भरूँगा, ऐसा कहकर फिर्यादि के सामने आया तथा उससे विवाद कर उसकी सरकारी वर्दी की कॉलर पकड़कर उसके छाती पर बुक्के से वार कर तथा मुँह पर थप्पड़ जड़कर मारपीट की।
   इस मामले पर फिर्यादि की शिकायत व डॉक्टरी जांच रिपोर्ट के आधार पर डुग्गीपार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 353, 332, 504, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच पुउपनि भुरले कर रहे है।

Related posts