2515 योजना अंतर्गत 4 वर्षो से लंबित बिलों की 17 करोड़ रुपयों की राशि जल्द होंगी आवंटित-विधायक विनोद अग्रवाल

283 Views

 

ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रिफ ने दिए 15 दिनों में बिलों के भुगतान हेतु राशि आवंटित करने के निर्देश

प्रतिनिधि।
गोंदिया। हाल ही में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने मुंबई मंत्रालय में ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रिफ से भेंट कर ग्रामीण स्तर के विकास की महत्वपूर्ण योजना 2515 अंतर्गत पिछले 4 वर्षों से रुके हुए बिलो के भुगतान हेतु चर्चा की, तथा बकाया 17 करोड़ रुपयों की राशि प्रदान करने की मांग की।

विधायक विनोद अग्रवाल ने ग्रामविकास मंत्री श्री मुश्रिफ से कहा, गोंदिया जिले में ग्राम विकास मंत्रालय अंतर्गत ग्रामीण स्तर में अनेक विकास कार्य किए गए है। 2515 योजनातंर्गत किये गए कार्यो का वर्ष 2016-17 से बिलों का भुगतान लंबित है। करीब 17 करोड़ की राशि का भुगतान न होने से ग्रामीण स्तर के अन्य विकास कार्यो में अड़चनें निर्माण हो रही है। उन्होंने इन 17 करोड़ के लंबित बिलों के भुगतान हेतु त्वरित प्रदान करने की मांग की।

ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रिफ ने विधायक श्री अग्रवाल द्वारा संज्ञान में लाये गए लंबित बिलों के मामले पर अधिकारियों को निर्देश देकर 15 दिनों में इसका समाधान करने के आदेश दिए। अब जल्द ही इन 4 वर्षो से लंबित बिलो का भुगतान होना अपेक्षित है।

Related posts