622 Views
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, पालकमंत्री के नाम प्रेषित किया निवेदन..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। गोंदिया जिले में मंजूर घरकुल योजना अंतर्गत कार्यो में घरकुल के यादी में समाविष्ट लाभार्थियो को प्रशासकीय स्तर पर राशि प्राप्त न होने से घरकुल के कार्य अधूरे पड़े है। साथ ही यादी में समाविष्ट लोगो के नाम काटे जाने से जनता में रोष व्याप्त है।
इस मामले को लेकर हाल ही में गोंदिया जिले के शिवसेना समन्वयक पंकज यादव ने जिलाधिकारी गोंदिया व उनके माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री श्री उद्धवसाहब ठाकरे व पालकमंत्री श्री अनिल देशमुख को पत्र प्रेषित कर शासन का ध्यान केंद्रित किया है।
श्री पंकज यादव ने पत्र में लिखा कि, शासन ने गोंदिया जिले में बड़ी संख्या में आम नागरिकों को लाभ पहुँचाने हेतु आवासीय योजना का लाभ देकर उन्हें आवास देने का कार्य किया। परंतु प्रशासन द्वारा इस घरकुल के कार्य हेतु राशि आवंटित नहीं होने से उनके कार्य लटक गए है। इतना ही नही, जिन लोगो के नाम घरकुल की यादी में समाविष्ट थे उनमें कुछ लोगो के नाम काटे जाने से रोष निर्माण हो गया है ।
पंकज यादव ने शासन से घरकुल की राशि जल्द देने व काटे गए नामो को पुनः यादी में समाविष्ट करने की मांग की है, ताकि सभी जरूरतमंद लाभार्थियो को उनका आशियाना मिल सकें।