लोकाभिमुख संतुलित बजट- विधायक डॉ. परिणय फुके

679 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। राज्य के पूर्व मंत्री तथा गोंदिया-भंडारा विधानपरिषद क्षेत्र के विधायक डॉ. परिणय फुके ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट का स्वागत करते हुए इसे लोकाभिमुख संतुलित बजट बताया।

श्री फुके ने कहा, ये बजट राजनीतिक या कॉस्मेटिक नहीं है। बजट में कृषि, सड़क, रेलवे, मेट्रो, गांवों सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बाद भी राजकोषीय घाटे को कम करने का प्रयास किया गया है।

वित्त मंत्री ने उद्योग को पुनर्जीवित करने की कोशिश की है, जो कोरोना काल के दौरान संकट में था। यह ग्रामीण सुधारों का बजट है। यह खुशी की बात है कि आयकर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़े प्रावधान किए गए हैं। आशा है कि इस बजट के प्रावधान से सामान्य व्यक्ति के संकट दूर होकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाएंगे।

बजट में नागपुर मेट्रो के विस्तार के लिए किए गए भारी प्रावधान ने भी नागपुर के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया है।

Related posts