प्रतिनिधि।
गोंदिया: २६ जनवरी यह दिन गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में संपूर्ण भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है | इस अवसर पर गोंदिया जिल्हाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण के तत्पश्चात कोरोना के काल में तथा अपने मानव जीवन में सेवा कार्य करनेवाले और उत्कृष्ट कार्य के बद्दल उन्हें प्रतिवर्ष सन्मानित किया जाता है | इस अवसर पर जनचेतना रक्तदान सेवा संस्था के संचालक सचिन बोपचे इन्हें कोरोना के संकट काल में रक्त से गरजू लोगो की मदद करने पर गोंदिया जिले के पालकमंत्री तथा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा सन्मानित किया गया | जनचेतना रक्तदान सेवा के संचालक सचिन बोपचे यह गोंदिया तहसील के रावणवाड़ी के समीप बसे गाँव गर्रा के रहिवासी है| इन्होने कोरोना के भीषण संकट काल में पोलिसकर्मीयो को सेनीटायजर,मास्क पाणी बोतल, साबुन, हेंड ग्लोज, फ्रूट, स्नेक, तथा विद्यार्थियो में स्टेशनरी,और अस्पताल में भर्ती मरीजो की खान-पान तथा आर्थिक मदद साथ ही अनेक बार,आरोग्य शिबीर का आयोजन मुफ्त में दवाईया, खिलाडियो का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए, खेलो का आयोजन और कविता के माध्यम से युवावो का हौसला, और जनजागृती, अंधश्रद्धा,स्वच्छता तथा कोरोना के संकट काल में खाद्य सामग्री वाटप करने के ऐसे अनेक कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दी है | और जरुरतमंदों की सेवा के लिए सदैव साथ रहकर उनकी मदद के लिए आगे आते है | सामाजिक क्षेत्र, धार्मिक क्षेत्र ऐसे अनेक क्षेत्र में उन्होंने मददगार साबित होने में कोई कसर नही छोड़ी | सरकार की योजना लाभार्थी के घरो तक पहुचाने का कार्य ऐसे अनेक कार्य सेवा भावी रूप से करने का कार्य करते है | इस हेतु उन्हें २६ जनवरी गणतंत्र दिन के निमित्त आयोजित सन्मानित कार्य्रकम में महाराष्ट्र राज्य के गृहमंत्री तथा गोंदिया जिले के पालकमंत्री द्वारा सन्मानित किया गया | इसके लिए जनचेतना रक्तदान सेवा संस्था के संचालक सचिन बोपचे ने सर्वप्रथम अपने माता-पिता और संपूर्ण परिवार और रक्तमित्रो तथा संस्था के प्रमुख सदस्य और गोंदिया विधानसभा के विधायक विनोद अग्रवाल का तहदिल से शुक्रिया अदा किया | और कहा की मुझे विधायक विनोद अग्रवाल के कामो से भी प्रेरणा मिली | और दुसरो की मदद करने में काफी खुशी मिलती है ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की है |