जिस वार्ड में खुद का, परिवार का वोट नहीं, उस वार्ड से येवले की निरंतर जीत..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में मध्य बिंदु माने जाने वाले राजनीतिक अखाड़े के इस मुख्य केंद्र रावनवाड़ी में अपनी 28 साल की उम्र में पहला ग्राम पंचायत चुनाव लड़कर जीत दर्ज करने वाले पूर्व सरपंच सुजीत येवले ने आज निरंतर सफलता का पांचवें पड़ाव में पाँव रख दिया है। जनता जनार्दन के आशिर्वाद से सुजीत येवले को पांचवी बार जीत का सेहरा पहनाया गया है।
48 वर्षीय सुजीत येवले रावनवाड़ी में मुख्यतः वार्ड क्रमांक 1 के निवासी है, पर वे अपने वार्ड से ना लड़ते हुए दूसरे वार्ड में चुनौती के तौर पर लड़ते आ रहे है। इस बार भी उन्होंने रावनवाड़ी के वार्ड क्रमांक 3 से जहां उनका और उनके परिवार का वोट नही है वहां ग्राम विकास पैनल से चुनाव लड़ा और 265 मत लेकर जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंद्वी रहे दिनेश जीवनलाल हरिनखेड़े 60 मतों से पराजित हुए। ग्रापं चुनाव में सुजीत येवले के साथ कैलाश कुंजाम, रेणु आर. मानेकर भी विजयी हुए।
श्री येवले पांचवी बार ग्राम पंचायत चुनाव में विजयी हुए हैं। रावनवाड़ी के सरपंच, उपसरपंच पदों पर रहकर वे ग्राम के विकास हेतु अनेक प्रभावी कार्य कर चुके है। सुजीत येवले विधायक विनोद अग्रवाल के खास समर्थकों में आंके जाते है।