213 Views
राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने आज शनिवार को मुंबई स्थित लोकभवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। वह राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं।
इससे पहले महाराष्ट्र विधानभवन में हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना गया। उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सुनेत्रा पवार ने अपनी राज्यसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।
दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को आज लोकभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ-साथ फडणवीस मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य, राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे तथा सुनेत्रा पवार के छोटे पुत्र जय पवार भी उपस्थित थे।
अजित दादा अमर रहें के लगे नारे
सुनेत्रा पवार के शपथग्रहण से पूर्व एवं बाद में भी सभागार में अजीत दादा अमर रहें के नारे लगते रहे। उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले महाराष्ट्र विधानभवन में बुलाई गई राकांपा विधायक दल की बैठक में राकांपा के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने विधायक दल के नेता के रूप में सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा एवं पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने उनके नाम का समर्थन किया।
![]()
यह बैठक उसी कक्ष में बुलाई गई थी, जहां लंबे समय से अजीत पवार बैठते आए थे। कक्ष में दिवंगत नेता की एक तस्वीर भी लगाई गई थी, जिसपर पुष्पार्पित करते हुए कई विधायक भावुक होते दिखाई दिए। बैठक में सुनेत्रा पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी दी गई। पार्टी से संबंधित सर्वाधिकार अब सुनेत्रा पवार के पास ही होंगे।
