अभिनेत्री पूजा बनर्जी के हस्ते हुआ गोंदिया में रोकड़े ज्वेलर्स के 8 वें शोरुम का भव्य शुभारंभ..

59 Views

 

तीन दिवसीय शुभारंभ समारोह के प्रथम दिन उमड़ा नगर वासियों का जनसैलाब, आज और कल भी होंगे समारोह..

गोंदिया। संपूर्ण विदर्भ में अपने सोने, चांदी, डायमंड जडि़त आभूषणों की हजारों अनुपम श्रृंखलाओं के साथ ग्राहकों की पहली पसंद बनता चला जा रहा तथा सराफा व्यवसाय में एक बड़े ब्रांड की ख्याति अर्जित कर चुके रोकड़े ज्वेलर्स का गोंदिया में भव्य तीन दिवसीय उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसका प्रथम दिवस शुभारंभ टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की अभिनेत्री पूजा बनर्जी के हस्ते 05 दिसंबर की शाम को किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से रोकड़े ज्वेलर्स के भईयाजी रोकड़े, श्रीमती वंदना रोकड़े, राजेश रोकड़े, सारंग रोकड़े, श्रीमती अनामिका रोकड़े, श्रीमती संस्कृती रोकड़े, पारस रोकड़े एवं गोंदिया के सुरेश अग्रवाल, लक्ष्य अग्रवाल प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
जैसे ही अभिनेत्री पूजा बनर्जी का आगमन हुआ, जोरदार ध्वनि और आतिशबाजी के साथ रोकड़े ज्वेलर्स परिवार ने ग्लैमरस अभिनेत्री पूजा बनर्जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

 

बोले भैयाजी रोकड़े..

रोकड़े परिवार के वरिष्ठ भैयाजी रोकड़े ने सर्वप्रथम अपना उद्बोधन दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि नागपुर के इतवारी में रोकड़े ज्वेलर्स की शुरुआत हुई थी, और इसे इतवारी से महल, धरमपेठ, सीताबडऱ्ी होते हुए भंडारा और फिर गोंदिया में अब 8 वें शोरुम के रुप में हम स्थापित करने जा रहे हैं। पुरे परिवार का इस व्यापार में सहयोग, प्रबंधन में भूमिका एवं सबके साथ मिलकर काम करने से विश्वास की कसौटी पर रोकड़े ज्वेलर्स प्रतिसाद अर्जित करने में सफल रहा है। श्रीमती वंदना रोकड़े ने अपने उद्बोधन में परिवार के यूवा सदस्य राजेश रोकड़े, सारंग रोकड़े और पुरे परिवार की मेहनत की प्रशंसा की, वहीं राजेश रोकड़े ने भी अपनी पूरी टीम के सदस्यों की मेहनत के साथ ही सराफा व्यवसाय में ग्राहकों के प्रति व्यवसायिक श्रेष्ठ भूमिका बनाये रखने की कोशिशों को सफलता का कारण बताया, वहीं रोकड़े परिवार के पारस रोकड़े ने कहा कि सौ वर्षों से अधिक की विरासत और पांच पीढिय़ों से चले आ रहे विश्वास के साथ हमारे दादाजी मार्कंड रावजी रोकड़े द्वारा स्थापित यह ब्रांड आज भी विश्वास, गुणवत्ता, वैरायटी, सेवा और पारदर्शिता का प्रतीक बना हुआ है। इस अवसर पर अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने भी रोकड़े ज्वेलर्स के आभूषणों की श्रृंखला और गुणवत्ता की सराहना करते हुए निरंतर आगे प्रगति की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गोंदिया के कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सदस्य एवं नगर के प्रमुख व्यवसायी सुरेश अग्रवाल ने कहा कि गोंदिया में आज रोकड़े ज्वेलर्स ने जो अपने शोरुम का शुभारंभ किया है, तीन मंजिला इस इमारत में यह गोंदिया का सबसे बड़ा शोरुम होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि अक्सर विशेष खरीदी के लिये गोंदिया के लोग नागपुर जाकर खरीदी किया करते थे, लेकिन अब रोकड़े ज्वेलर्स ने गोंदिया वासियों के लिये शहर में शोरुम का शुभारंभ करते हुए गोंदिया शहर को बड़ा बनाने का काम किया है। लक्ष्य अग्रवाल एवं नीता अग्रवाल ने भी रोकड़े ज्वेलर्स को अनंत शुभकामनाएं दी।

जिलेवासियों ने उद्घाटन ऑफर्स का उठाया लाभ..

गौरतलब है कि रोकड़े ज्वेलर्स ने गोंदिया में अपने नए शोरुम के उद्घाटन पर तीन दिवसीय समारोह के दौरान 5 से 7 दिसंबर तक विशेष ऑफर्स में गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी की मेकिंग चार्जेस में 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा के साथ ही डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्जेस पर 100 प्रतिशत की छूट तथा इन तीन दिनों में गोल्ड सेविंग प्लान शुरू करने वाले ग्राहकों को अपनी पहली किस्त पर 25 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है, जिससे कि प्रथम दिवस 5 दिसंम्बर को रोकड़े ज्वेलर्स शोरुम में जिलेवासियों की भारी भीड़ उमड़ी। दिन भर गोंदिया के ग्राहकों की अगवानी एवं स्वागत के लिये रोकड़े ज्वेलर्स के राजेश रोकड़े एवं रोकड़े परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

आज और कल भी होंगे समारोह..

गौरतलब है कि रोकड़े ज्वेलर्स द्वारा स्थापित नया शोरुम गोंदिया का अब तक का सबसे बड़ा शोरुम है। इस शोरुम का उद्घाटन तीन दिवसीय समारोह के साथ किया जा रहा है, जिसमें आज 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को भी भव्य समारोहपूर्वक आयोजन किये जाएंगे। यहां उल्लेखनीय है कि प्रथम दिवस ग्रैंड ओपनिंग में फिल्म असुर, जवान और टाइगर 3 में अभिनय और ग्लैमर का जलवा बिखेर चुकी फिल्म अभिनेत्री रिद्धि डोगरा का आगमन होना था, लेकिन पुरे देश में अचानक इंडिगो की 1000 फ्लाईट कैंसल होने के कारण अभिनेत्री रिद्घी डोंगरा का आगमन नहीं हो पाया, इस स्थिति में रोकड़े परिवार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं यदि 6 और 7 दिसंबर को विमान सेवाएं बाधित नहीं हुई तो बॉलीवुड की अभिनेत्रीयों का आज और कल गोंदिया आगमन हो सकता है।

Related posts