गोंदिया: जल्लाद माँ का क्रूर कृत्य, अपनी ही औलाद को नदी में फेंककर ली जान..

1,031 Views
प्रतिनिधि। 19 नवंबर
गोंदिया। जिले में एक दिल दहला देने वाली, पूरे समाज को शर्मसार करने वाली हृदय विदारक क्रूर घटना घटित हुई है। एक जल्लाद माँ ने अपने 20 दिन के दुधमुंहे बच्चे को सिर्फ इसलिए मार डाला क्यूंकि वो उसके बाहर नौकरी में आने जाने का कांटा बन रहा था। इस क्रूर माँ ने अपने 20 दिन के दुधमुंहे बेटे को अपने ही हाथों से नदी में फेंककर उसकी हत्या कर दी।
ये घटना 17 नवंबर की रात गोंदिया तहसील के रावनवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम डांगोरली में घटित हुई। आरोपी महिला रिया राजेन्द्रसिंह फाये उम्र 25 वर्ष ने इस घटना के बाद परिवार को एवं पुलिस को गुमराह करने अपने बेटे का घर से अपहरण होने की झूठी कहानी गढ़कर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने इस घटना को अपहरण का मामला मानकर गंभीरता से इसकी जांच की। खुद पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, एसडीपीओ रोहिणी बनकर ने घटनास्थल का दौरा किया। लोकल क्राइम ब्रांच टीम व रावनवाड़ी पुलिस को बारीकी से जांच के आदेश दिए।
पुलिस ने इस अपहरण की घटना पर गाँव में, परिवार में एवं नजदीकी लोगों से बातचीत कर थ तक पहुँचने की कोशिश की। पुलिस ने गोपनीय जानकारी, फिर्यादि व अन्य लोगों से हुई पूछताछ में संदेह के आधार पर माँ को हिरासत में लिया। पुलिस ने जब महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो घटना का रूप अपहरण से हत्या में सामने आया।
महिला रिया राजेन्द्रसिंह फाये ने पुलिस के समक्ष कबूली देते हुए बताया कि, वो संतान नही चाहती थी। वो नौकरी करना चाहती थी । पर उसके पति ने उसे गर्भपात कराने नहीं दिया, जिससे उसे बेटा पैदा हुआ। बेटा होने पर वो घर पर ही कैद हो गई। उसे बाहर जाने, नौकरी करने पर पाबंदी लग गई।
उसने खुद को इससे आजाद करने अपने ही बेटे को मार डालने की साजिश रची। उसने साजिश के तहत अपने बेटे को गाँव से बहने वाली वैनगंगा नदी पर फेंकने का प्लान बनाया और उसे अपहरण का रूप दे देने की साजिश रची।
वारदात वाली रात 17 नवम्बर की रात जब परिवार सो रहा था तब आरोपी माँ अपने दुधमुंहे बेटे को पीछे के दरवाजे से लेकर बाहर निकली और वैनगंगा नदी पुल पर जाकर उसे वहां से पानी में फेंककर वापस घर लौट आयी।
पुलिस ने महिला के बयान पर स्थानीय मछलीमारों की मदद से उस स्थल पर नदी के पानी में शव की तलाशी की और टीम को शव बरामद हुआ। पुलिस द्वारा महिला को गिरफ्तार कर उस पर आगे की कार्रवाई शुरू है।

Related posts