दिग्गज महिला नेत्री “तलमले” की शरद पवार की NCP में इनपुट, पवनी से नगराध्यक्ष की उम्मीदवार तय..

187 Views
प्रतिनिधि।
तुमसर: पवनी शहर में नवसंकल्प बहुउद्देशीय संगठन पवनी के माध्यम से कई वर्षों से सामाजिक कार्य  कर रही, एनसीपी की पूर्व शहराध्यक्ष, कांग्रेस महिला आघाडी की पूर्व महासचिव, पवनी नागरिक संघर्ष समिति की महिला संगठन तथा महाराष्ट्र प्रांतीय तैलिक महासभा के विदर्भ संगठन की पूर्व महासचिव श्रीमती माधुरीताई विजय तलमले (डी.फार्मा, बी.एससी, एमबीए) आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) में शामिल हो गईं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चरण भाऊ वाघमारे के हाथों एवं तुमसर शहर चुनाव प्रमुख अरुण मोखरे सर की उपस्थिति में माधुरीताई को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सम्मानपूर्वक प्रवेश कराया गया।
उच्च शिक्षित, कार्यकर्ताओं से जुड़ी और सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में सक्रिय माधुरीताई तलमले, पवनी नगर परिषद चुनाव में नगराध्यक्ष पद के लिए पार्टी की लगभग निश्चित उम्मीदवार के रूप में चर्चा में हैं।
इस कार्यक्रम में छोटू भाऊ तुरकर, मेहताब सिंह ठाकुर, विजय राहंगडाले, महादेव बुराडे, बालचंद बोंद्रे, परमानंद कटरे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जिला और शहर स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि माधुरिताई के प्रवेश से पवनी शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) की संगठनात्मक ताकत में काफी वृद्धि होगी।

Related posts