इंटरसिटी एक्सप्रेस में “गोल्ड तस्करी”, रेलवे पुलिस ने 3.37 करोड़ के साथ सप्लायर को दबोचा

712 Views
 

प्रतिनिधि। 14 अक्तूबर

गोंदिया : रेलवे पुलिस को मिली एक सूचना के आधार पर एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान एक व्यक्ति को करोड़ो के गोल्ड, चांदी और नकद के साथ पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पूरी टीम लगाकर जांच शुरू की और संदिग्ध व्यक्ति का घेराव किया। उसके पास बैग की तलाशी की तो आँखें चमक उठीं।बैग में चेन, सोने-चाँदी के गहने, सिक्के और बिस्कुट दिखाई दिए। पुलिस ने तुरंत सामान और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

ये घटना गोंदिया- आमगांव के बीच इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस के बोगी नंबर एस-6 में घटित हुई। पुलिस को सूचना थी कि ट्रैन के जरिये सोने-चांदी की तस्करी की जा रही है। इसी तस्करी के तहत पुलिस का जांच अभियान जारी था। रेलवे पुलिस के सीआइबी निरीक्षक कुलवंतसिंह नागपुर, रेलवे सुरक्षा बल गोंदिया के निरीक्षक एनपी पांडे के मार्गदर्शन में ये कार्रवाई कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पकड़े गए यात्री का नाम नरेश पंजवानी निवासी गोंदिया बताया गया है। बैग में 3 करोड़ 27 लाख का सोना, 7.5 किलो चांदी, व नकद राशि जब्त की। पकड़े गए व्यक्ति को गोंदिया में एक सोना सप्लायर के रूप में जाना जाता है।
 स्टॉक के बारे में संतोषजनक जानकारी न दे पाने पर, आरपीएफ ने मामला डीआरडीआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) के अधिकारियों को सौंप दिया। उन्होंने जाँच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts