बढ़ते शहरीकरण से 60-70 साल पुराने विद्युत लाईन का होगा सुधार, बढ़ेगी लोड क्षमता- विधायक विनोद अग्रवाल

264 Views

 

मुंडीपार से शहर और ग्रामीण की दो अलग विद्युत लाईन करने पर सकारात्मक चर्चा..

गोंदिया/ 27 अगस्त।
बढ़ते शहरीकरण और लोड क्षमता के चलते आये दिन शहरी क्षेत्र और ग्रामीण भागों में विद्युत खंडित होने की समस्या आम हो गई है। इसका मुख्य कारण 60-70 साल पुरानी विद्युत लाइन एवं लोड क्षमता में कमी है। इसी विकराल समस्या के स्थायी रूप से समाधान के लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने कदम आगे बढ़ाये है।

हाल ही में विधायक विनोद अग्रवाल ने गोंदिया शहर और ग्रामीण में बढ़ती विद्युत समस्या के निराकरण, सुधार एवं लोड क्षमता की वृद्धि हेतु महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों, चीफ एग्जीक्यूटिव, जोन अधिकारियों से चर्चा कर उचित उपाय योजना के तहत दिशानिर्देश दिए।

विधायक विनोद अग्रवाल ने गोंदिया जोन के चीफ एग्जीक्यूटिव सुभाष रंगारी,, एसई श्री राठौर, एचओ श्रीमती पाटिल, सीई प्रोजेक्ट श्री काले, सीई डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस एवं ईई श्री जैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की।

इस चर्चा के दौरान विनोद अग्रवाल ने कहा, गोंदिया शहर का शहरीकरण इन 60-70 सालों में तेजगति से बढ़ा है। परंतु विद्युत लाइन आज भी पुरानी है। नए विद्युतीकरण के लिए जो आवश्यक हो उसे किया जाना अत्यंत जरूरी है। विधायक अग्रवाल ने कहा, गोंदिया शहर और ग्रामीण में विद्युत की आपूर्ति मुख्य सबस्टेशन मुंडीपार से होती है। परंतु बे-लाइन एक ही होने से लोड क्षमता बढ़ने के कारण विद्युत खंडित होने की समस्या आम हो गई जिससे ग्रामीणों को शहरी लोगो को इसका सामना आये दिन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुंडीपार के मुख्य सबस्टेशन से ग्रामीण और शहर की दो अलग बे-लाईन किया जाना समय की जरूरत है। इसके लिए मुंडीपार में एक सेपरेट सब स्टेशन निर्माण की जरूरत है।

लोड क्षमता की समस्या से मिलेगा छुटकारा

इसके साथ ही विधायक विनोद अग्रवाल ने शहर की पुरानी विद्युत लाईन के नए विद्युतीकरण हेतु विद्युत पोल, 33/11 केव्ही फीडर लाइन पर केबल और कंडक्टर बदलने पर जोर दिया। नए कनेक्शन बढ़ने पर लोड क्षमता हेतु ट्रांसफार्मर बढाने की मांग को देखते हुए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इनके आलावा शहर के मध्य भाग में विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने जगह का चयन कर इसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों की होगी लोड क्षमता बढोत्तरी

ग्रामीण में विद्युत लोड की बढ़ती क्षमता और बार बार हो रही विद्युत आपूर्ति खंडित समस्या को देख विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से काटी, दासगाव उपकेंद्र में लोड क्षमता को डबल करने की मांग को मंजूरी प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही फुलचुर और बटाना में 33/11 केव्ही के नए विद्युत उपकेंद्रों को भी मंजूरी प्राप्त हो गई है। ग्राम चंगेरा में नए उपकेंद्र को स्थापित करने जगह उपलब्ध हो गई है यहां भी आने वाले समय में उपकेंद्र स्थापित होगा।

डांगोरली जलापूर्ति हेतु विद्युत लाइन सुधारने के निर्देश

विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा प्रयासरत होकर शहर और ग्रामीण की विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाने किये जा रहे कार्यो के साथ ही डांगोरली के वैनगंगा नदी से होने वाली जलापूर्ति को व्यवस्थित करने बार बार विद्युत खंडित होने के मामले पर लोड क्षमता बढ़ाने व सुधार करने के निर्देश दिए। इसके लिए लगने वाली निधि हेतु जल्द प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए।

आने वाले समय में विद्युत की समस्या से दूर होगा गोंदिया

विधायक विनोद अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि, जिस तरीके से उपाय योजना के तहत नए विद्युतीकरण, लोड क्षमता बढ़ोत्तरी, नए ट्रांसफार्मर, नए उपकेंद्र, बे-लाइन को लेकर प्रारूप तैयार कर उसे साकार करने का कार्य किया जा रहा है, उससे सिंचन, पेयजलापूर्ति व्यवस्था के साथ ही शहरी और ग्रामीण जनता को भरपूर लोड के साथ बेहतर बिजली सुविधा प्राप्त होगी।

Related posts