गोंदिया, 27 अगस्त
प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ गोंदिया का 10वाँ स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह सोमवार, 1 सितंबर को यहाँ होटल जिंजर में मनाया जाएगा। परंपरा के अनुसार, इस वर्ष भी इस अवसर पर विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा।
विधान परिषद सदस्य डॉ. परिणय फुके समारोह का उद्घाटन करेंगे , प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ गोंदिया के अध्यक्ष अपूर्व मेठी अध्यक्षता करेंगे, जबकि विधायक विनोद अग्रवाल (गोंदिया), विधायक राजकुमार बडोले (अर्जुनी मोरगाँव), विधायक विजय रहांगडाले (तिरोडा), विधायक संजय पुरम (आमगाँव-देवरी), गोंदिया जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष राजेंद्र जैन, जिला परिषद अध्यक्ष लायकराम भेंडारकर प्रमुख अतिथि होंगे। जिलाधिकारी प्रजित नायर, पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे और अदानी पावर लिमिटेड (तिरोडा) के परियोजना प्रमुख मयंक दोशी मुख्य अतिथि होंगे।
हर साल की तरह, इस साल भी, गोंदिया जिले के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, जिनमें कालूराम अग्रवाल (स्वर्गीय रंजीतभाई जसानी जिला गौरव सामाजिक सेवा पुरस्कार), निवासी उपजिलाधिकारी भैयासाहेब बेहरे (स्वर्गीय रामकिशोर कटकवार जिला गौरव कर्तव्यनिष्ठ पुरस्कार), शिवकुमार शर्मा (स्वर्गीय रामदेव जैसवाल जिला गौरव साहित्यरत्न पुरस्कार), तुकाराम बोहरे (स्वर्गीय मोहनलाल चांडक जिला गौरव कृषक रत्न पुरस्कार), शामिल हैं। मंगेश बोरकर (सहयोग संस्थान जिला गौरव शिक्षक पुरस्कार), जीवनलाल राजवानी (दिवंगत दीपमभाई पटेल जिला संगीत रत्न पुरस्कार), डॉ. निर्मला जयपुरिया (स्वर्गीय प्रोफेसर योगेश नसारे जिला विशेष पुरस्कार) और संगठन श्रेणी में “एक पहल ऐसी भी” सम्मान प्राप्त करेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार और भवानी टाइम्स के संपादक चंद्रकांत खंडेलवाल को वर्ष 2025-26 के लिए जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, ऐसी जानकारी उपाद्यक्ष जयंत शुक्ला ने दी।
प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के उपाध्यक्ष जयंत शुक्ला, हिदायत शेख, सचिव संतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष रवि आर्य, कार्यकारिणी सदस्य अंकुश गुंडावर, हरेंद्र मेठी, आशीष वर्मा, जाहिद (जावेद) खान, कपिल केकत, प्रमोद नागनाथे, मनोज ताजने, मुकेश शर्मा, राजन चौबे, नरेश राहिले, रवींद्र तुरकर, संजीव बापट, भरत घासले, राहुल जोशी, योगेश राऊत, बिड़ला गणवीर, अर्चना गिरी और योगेश राऊत समारोह की सफलता के लिए प्रयासरत हैं।