धमकी पड़ी भारी: कारंजा के महेंद्र मदारकर की तलवार से निर्मम हत्या, 4 संदिग्ध हिरासत में

897 Views
क्राइम रिपोर्टर। 12 मई
गोंदिया। एक धमकी देने के पुराने मामले पर कुछ युवकों ने गांव के ही एक व्यक्ति की तलवार से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। ये वारदात आज सुबह 10 बजे के दौरान कारंजा के भदरूटोला में घटित हुई।
मृतक महेन्द्र मदारकर उम्र 45 वर्ष भदरुटोला स्थित एक निर्माणाधीन मकान के गड्ढे में खून से सना हुआ गिरा पड़ा है इसकी जानकारी पुलिस पाटिल द्वारा ग्रामीण पुलिस को दी गई। मृतक मदारकर के शव को बाहर निकालकर उसे पोस्ट मार्टम हेतु शासकीय अस्पताल भेजा गया।
जानकारी मिली कि महेंद्र मदारकर गाँव में साहूकारी करता था एवं दबंगई बताता था। इसी के चलते उसकी गाँव के कुछ युवकों से तनातनी हो गई थी जिस पर मृतक ने उन्हें देख लेने की धमकी दी। घटना वाले दिन जब सुबह मृतक अपने घर के पास घूम रहा था, तभी गाँव के कुछ लड़कों ने उसे घेर लिया। जान बचाने वो भदरू टोला की ओर भागा जहां युवकों ने उसे पकड़कर उस पर तलवार से वार किया तथा उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर उसका शव कॉलम के गड्ढे में मिला।
इस खूनी वारदात को लेकर ग्रामीण पुलिस ने संदेह के आधार पर 4 युवकों को हिरासत में लिया है जहां उनसे पूछताछ जारी है। आगे की जाँच गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक चंद्रकांत काले कर रहे है।

Related posts