10 प्र.श. मुनाफे के चक्कर में गवाएं 63 लाख रुपये, फ्रॉड आरोपी को ढूंढ रही पुलिस..

630 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। एक महिला और उसके रिश्तेदारों ने ऑनलाइन मार्केटिंग में कुछ रुपयों के लालच में आकर अपने 63 लाख रुपये की बड़ी रकम गवां दी। अब इस धोखाधड़ी के मामले पर शहर थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस में फिर्यादि महिला की दर्ज शिकायत के आधार पर ये घटना 10 अगस्त 2024 से 5 जनवरी 2025 के बीच घटित हुई। 48 वर्षीय महिला, निवासी दीनदयाल वार्ड, मनोहर कॉलोनी, रामनगर गोंदिया की शिकायत अनुसार आरोपी अंकुश पृथ्वीराज कांबळे उम्र 28 निवासी कुंभारटोली, गोंदिया ने फिर्यादि को बताया था कि वो स्टॉक मार्केटिंग व फॉरेक्स मार्केटिंग का ऑनलाइन व्यापार करता है। आरोपी ने विश्वास में लिया कि इस ऑनलाइन मार्केटिंग व्यापार में रकम लगाने पर 10 प्रतिशत ब्याज रकम के साथ मूल रकम लौटाई जाती है।
फिर्यादि महिला उसके झांसे में आकर उसे ऑनलाइन 42 लाख रुपये और नकद 21 लाख, ऐसा कुल 63 लाख रुपये दिए पर रकम वापस नही मिली।
पुलिस ने धोखधड़ी के मामले पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच एपीआई तुपे कर रहे है।

Related posts