GONDIA: त्रिशा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कैंसर डे पर हुआ मुफ्त वृषण कैंसर का सफल ऑपरेशन…

139 Views

 

1 घँटे के जटिल शस्त्रक्रिया के साथ मरीज को मिला जीवनदान..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सामाजिक गतिविधियों पर अपने कुशलतम कार्यों से पहचान बनाने वाले गोंदिया शहर के त्रिशा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने आज कैंसर दिवस पर एक जटिल शस्त्र क्रिया कर गोंदिया के मरीज को जीवनदान दिया है।

आज कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर त्रिशा हॉस्पिटल में अंडकोष में दर्द के चलते उपचार हेतु भर्ती एक मरीज को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत शस्त्र क्रिया का लाभ देकर उसका मुफ्त में सफलतम ऑपरेशन कर उसे जीवनदान दिया।

त्रिशा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. सनम देशभ्रतार व सहयोगियों की टीम ने करीब एक घँटा अंडकोष के बाएं वर्षण का जटिल ऑपरेशन कर अंडकोष के कैंसर के ट्यूमर को बाहर निकालने का सफल कार्य किया।

अंडकोष (वर्षण) कैंसर ट्यूमर का वजन करीब 700 ग्राम एवं साइज करीब 10×15 के बड़े आकार का था। मरीज इसके आकार में बढ़ोत्तरी होने से काफी तकलीफ में था। आर्थिक परिस्थितियां कमजोर होने पर, त्रिशा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बिना देरी किए इस जटिल सर्जरी को आयुष्मान भारत योजना में लेने की सहमति दर्शाकर मरीज का मुफ्त में जटिल ऑपरेशन कर विश्व कैंसर दिवस मनाया।

मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने में जिला समन्वयक डॉ. जयंती पटले, स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा फतेह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Related posts