“बजट” विकसित और श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है- विधायक विनोद अग्रवाल

122 Views

 

गोंदिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए पहले पूर्ण बजट पर गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने जमकर तारीफ़ कर इस बजट को लोक कल्याणकारी बताया हैं।

विधायक श्री अग्रवाल ने बजट 2025 की तारीफ करते हुए कहा, ‘बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है. किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है. इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं.’

इस बजट में 12 लाख रुपये तक कि आय पर इन्कम टैक्स पर छूट देकर मध्यम वर्ग को सबसे बड़ा तोहफा मिला है। बजट आमजन के सपनो को साकार करने वाला और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने बजट है।

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, इस बजट में कृषि क्षेत्र घोषित अलग अलग योजनाओं के साथ 100 जिलों में नई कृषि योजनाओं का ऐलान व धलन-तिलन के लिए नई योजनाओं की घोषणा किसानों के लिए लाभकारी है। केंद्र सरकार के 100 फीसदी माल खरीदी की बात से किसानों को व्यापक स्तर पर लाभ मिलेगा।

Related posts