गोंदिया, 2 दिसम्बर
परम पूज्य संत श्री जयरामदास उर्फ संत श्री लहरी बाबा की 102वीं जयंती का सप्ताह भर चलने वाला उत्सव 11 से 17 दिसंबर के बीच मनाया जाएगा। गोंदिया के संत श्री लहरी बाबा आश्रम संस्थान (मध्यकाशी) कामठा में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। संस्थान के पीठाधीश परम पूज्य संत डॉ. खिलेश्वर उर्फ तुकडया बाबा और अध्यक्ष परम पूज्य गोपाल बाबा सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
गोंदिया, भंडारा, बालाघाट, चंद्रपुर और गढ़चिरौली के पांच जिलों को शामिल करते हुए अंतर जिला भजन प्रतियोगिता 11 से 12 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत लहरी प्रार्थना, ‘संत साहित्य’ कथा दिंडी, प्रभात फेरी, रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर, गांव में सफाई अभियान, श्री लहरी सच्चरित मानस का पाठ, महामृत्युंजय यज्ञ, छात्रों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों से होगी। प्रख्यात कीर्तनकार नानिकराम टेम्बरे द्वारा कीर्तन, तुलसी पंचेश्वर, अजय पटले द्वारा भजन, ललित संगीत, दीपोत्सव, श्री लहरी कॉन्वेंट के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोपालकाला तथा महाप्रसाद का आयोजन किया गया हैं।
नवनिर्मित “लहरी ब्रम्हा साक्षरता मंदिर” का उद्घाटन भी इस अवसर पर किया जाएगा। सांसद डॉ. प्रशांत पडोले (गोंदिया-भंडारा), विधायक विनोद अग्रवाल (गोंदिया), विधायक अनुभा मुंजारे (बालाघाट), सरपंच रेखा जगने, जिलाधिकारी प्रजीत नायर, पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, राजेंद्र जैन, हीना कावरे, एड. संजय धोटे, सहायक धर्मार्थ आयुक्त दिशा पजाई, हिंदू महासभा के अध्यक्ष मुकेशनाथजी महाराज (वर्धा), तिरखेड़ी आश्रम के संत ज्ञानीदासजी महाराज, भारतीय रिजर्व बटालियन के कमांडेंट अमोल गायकवाड़, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उषा मेंढे, विजय बहेकर, डॉ. नोविल ब्रम्हणकर, डॉ. प्रमेश गायधने (दोनों गोंदिया), डॉ.पंकज कारेमोरे (तुमसर) एवं अन्य अतिथियों के रूप में उपस्थित रहेंगे। .
पूरे विदर्भ, मराठवाड़ा, पड़ोसी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य स्थानों से लाखों की संख्या में भक्तों के जन्मोत्सव में शामिल होने की उम्मीद है।
संस्थान के गोविंद बारापात्रे, दिनकर भुसारी, रुस्तम लिल्हारे, विजय खोके, ओम म्हशाखेत्री, सुभाष राजापुरे, संजय धोटे¸डॉ. अरुण कुथे, डॉ. मंगेश भालोटिया, रामकृष्ण वाघाडे¸लीला लिल्हारे, जैमिनी धावड़े, सुनील कुरमभट्टी, गुणवंत जाधव, भारती कुरमभट्टी, अविनाश चौधरी, डॉ. संजय दानव , नरेंद्र तपासे, अरुण मते, डॉ. रामेश्वर माने, दीपक कुन्दनानी, तुषार सिन्हा , बब्लू श्रीवास्तव, वैशाली वैरागड़े, मंदा गोन्नाडे, अपूर्वा गौरखेड़े, सोनाली कुरमभट्टी , लहरी युवा मंच के सदस्यों के साथ-साथ संस्थान के सचिव गोविंद मेश्राम, कोषाध्यक्ष गोपाल मते, ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य संजय तराल, विजय सातपुडे, नंदकिशोर सहारे, एड. अनिल ठाकरे और अन्य लोग इस आयोजन को सफल बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं।